काव्य कल्पद्रुम
"काव्य कल्पद्रुम" साहित्य का वह विराट वृक्ष है, जिसकी शाखाएँ रस, अलंकार, छंद और भावनाओं से सजी होती हैं। यह कवि के हृदय की कोमल अनुभूतियों को शब्दों की माला में पिरोकर पाठकों तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम है।
इसमें कल्पना की ऊँचाइयाँ, संवेदनाओं की गहराइयाँ और सौंदर्य की अनूठी झलक मिलती है, जो पाठक को एक नए अनुभूति-संसार में ले जाती है।